CSM full form in Hindi | csm meaning 2022

csm full form दोस्तो आजके इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं CSM के बारे में csm क्या होता हैं ? csm full form in Hindi , what is csm csm meaning इन सभी को हम बिस्तार से जानेगे इस आर्टिकल में .

csm full form in hindi ? CSM meaning

csm full form होता है ( customer services management ) जिसे हिंदी में हम ( ग्राहक सेवा प्रबंधन ) कहते हैं . csm आसान शब्दो में कहे तो customer service management का मतलब यह होता हैं की आज के टाइम में competition हर field में बढ़ गया हैं।

ऐसे में सभी कंपनी अपने organization को आगे grow करने के लिए अपने ग्राहक को बेहतर से बेहतर service ( सुभिधायें ) देती रहती हैं ताकि लोगो का कंपनी के साथ एक ट्रस्ट बना रहें।

इसे भी पढ़े NCB फुल फॉर्म इन हिंदी

इसे भी पढ़े CCTV फुल फॉर्म इन हिंदी

आज के टाइम में maximum लोग online shopping करना पसन्द करते हैं ऐसे में जब हम कोई online प्रोडक्ट खरीदते है तो वो कंपनी हमें हमारे प्रोडक्ट को customer service management के द्वारा बहुत आसानी से हमें मिल जाता हैं. इसी को हम csm ( customer service management ) कहते हैं।

CSM FULL FORM
CSM FULL FORM

इससे होता क्या हैं की लोगों का टाइम save होता हैं और इसमें कंपनी + ग्राहक दोनों का फ़ायदा होता है आज के टाइम में लगभग सभी कम्पनिया अपने ग्राहक को customer service प्रोवाइड करा रही हैं। चाहे आप online food आर्डर करे या online shopping करें।

csm full form in business

इस आर्टिकल में हम csm full form ( customer service management ) के बारे में बात कर रहे हैं ऐसे में अगर आप भी इन future में कोई online store open करेंगे तो आपको भी अपने ग्राहक को customer service की सुबिधायें देनी पड़ेगी तभी आपका business grow करेगा।

See also  mcx full form in hindi | mcx meaning 2022

इसे भी पढ़े LUDO खेलो पैसा जीतो

इसे भी पढ़े ADM फुल फॉर्म इन हिंदी

क्योकि जब आप अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर सुभिधाये देते है तो ऐसे में आपके और ग्राहक के बीच में एक trust बन जाता है और वह बार बार आपके पास से ही प्रोडक्ट buy करता हैं जिससे आपकी कंपनी का growth बढ़ता जाता हैं।

इसीलिए अपने देखा होगा आजके टाइम में सभी e commers कंपनी customer service provide करा रही है अपने ग्राहकों को अब तो आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की csm full form का मतलब क्या होता हैं।

csm full form से सम्बंधित कुछ और फुल फॉर्म

csm full form ( customer service management ) इसके आलवा csm और बहुत सारे full form होता होता है अलग अलग फील्ड में। चलिए निचे कुछ और csm full form से सम्बंधित वर्ड के बारे में जानते है।

CSM full form in shopping
customer service management

CSM full form Hindi
ग्राहक सेवा प्रबंधन

CSM full form in computer
computer storage memory

CSM full form in computer in Hindi
कंप्यूटर स्टोरेज मेमोरी

CSM full form in computer
computer system management

CSM full form in computer in Hindi
कंप्यूटर सिम्टम प्रबंधन

CSM full form in safety
contractor safety management

CSM full form in safety in Hindi
ठेकेदार सेवा प्रबंधन

CSM full form in railway
Continuous Tamping Machine

CSM machine full form
Continuous Tamping Machine

CSM full form in railway in Hindi
निरंतर मुद्रांकन मशीन

CSM full form in medical
circulation sensation movement

CSM full form in medical in Hindi
संचलन सनसनी आंदोलन

See also  Birds name in hindi and english | सभी पक्षियों के नाम

CSM CSM full form in united kingdom
Committee on Safety of Medicines

अंतिम शब्द –

आजके इस पोस्ट में हमने बिस्तार से जाना csm full form के बारे में CSM क्या होता है full form of csm csm hindi meanning क्या होता है आशा करता की यह आर्टिकल पसंद आया होगा मिलते है एक नए अर्तिक्ले में धन्यवाद ….

FAQ People Ask

What is full form of CSM?

CSM का full form होता हैं ( customer service management ) जिसे हिंदी में हम ग्राहक सेवा प्रबंधन कहते हैं csm आसान शब्दो में कहे तो customer service management का मतलब यह होता हैं की आज के टाइम में competition हर field में बढ़ गया हैं ऐसे में सभी कंपनी अपने organization को आगे grow करने के लिए अपने ग्राहक को बेहतर से बेहतर service ( सुभिधायें ) देती रहती हैं ताकि लोगो का कंपनी के साथ एक ट्रस्ट बना रहें।

What does CSM stand for in business?

आज के टाइम में competition हर field में बढ़ गया हैं ऐसे में सभी कंपनी ग्रो करना चाहती हैं इसीलिए हर कंपनी अपने ग्राहक को बेहतर से बेहतर services ( सुभिधायें ) देती रहती हैं. ताकि उनका प्रोडक्ट बिकता रहे market में।

What does CSM mean in finance?

CSM mean in finance में बहुत सारे meaning होते हैं जैसे की –

1 – CSM mean in finance – customer success methodology
2 – CSM mean in finance – customer sector manager
3 – CSM mean in finance – customer sales manager
4 – CSM mean in finance – customer salutation manager
5 – CSM mean in finance – customer service manager

See also  25+ rahat indori shayari in hindi । rahat indori best shayari हिंदी में पढ़े