दोस्तों अगर आप एक ब्लॉग start करना चाहते है या आप एक वेबसाइट बनाना चाहते है online paisa कमाने के लिए तो उसके लिए आप free professional website templates कि जरूरत सबको होती है । क्योकी template काफी matter करता है आपके website को google में रैंक करने के लिए .
best website templates free के साथ साथ आपको एक बेस्ट seo friendly template होना बहुत जरुरी होता है एक ब्लॉगर के लिएं । जिससे आपके website पर लोगो का अट्रैक्शन बना रहे और गूगल में आपकी वेबसाइट रैंक होने का चांस बढ़ जाता है।
अगर आप इंटरनेट पर अगर आप free responsive website templates सर्च करके कन्फ्यूज हो रहे है । तो आज मैं आपको कुछ ऐसे website का नाम बताने जा रहा हु ।
जिसकी मदद से आप free के सभी प्रकार के template डाउनलोड कर सकते बहुत ही आसानी से। तो अगर आप फ्री में simple website templates free download डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आप पूरा आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
इसे भी पढ़े – google adsense approve kaise kare ?
free professional website templates
आज मै आपको पांच website के bare में बताने जा रहा हु । जहा से आप आसानी से अपने ब्लॉग से related फ्री में template download कर सकते हैं ।

दोस्तो आप जब भी कोई template download करे तो आप उस template तो एक बार जरूर चेक करें कि कहीं उस फाइल में virus तो नहीं है । वायरस चेक करने के लिए आप virustotal एक website है ।
जिसकी मदद आप ले सकते है आपको इस website par जाकर जो अपने .xml file को download किया है उसको upload करना होगा । अपलोड होने के बाद अगर आपके फाइल में किसी भी प्रकार का virous होगा तो आप वहा पर देख सकते है ।
इसे भी पढ़े – Blogging से पैसे कैसे कमाए 2020 A TO Z हिंदी में
उसको अपलोड करें और चेक करे कि कोई virus तो कि नहीं आपके template में । फिर उस template को use kare ताकि aage आपको कोई प्राब्लम ना हो। दोस्तों मै आपको website के साथ लिंक भी शेयर कर दूंगा ताकि आपको डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम ना हो।
1 . Gooyaabi Template
First website जो मैं आपको जो बताने जा रहा हु वह काफी papular website हैं । इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे template फ्री में डाउनलोड कर सकते है seo friendly और responsive।
इस वेबसाइट पर आपको paid और फ्री दोनों का ऑप्शन मिल जाता है तो अगर आप चाहे तो फ्री का या paid buy कर सकते है । इस वेबसाइट का monthly सर्च 100000 से भी ज्यादा है ।
Website Name – Gooyaabi Template
2 . Sora Template
सेकेंड जो website मै आपको बताने जा रहा हूं free professional website template । यह site भी काफी पापुलर website है और इस वेबसाइट पर आप अपने मन पसंद theme download कर सकते है । इस वेबसाइट पर आपको फ्री और paid दोनों का ऑप्शन मिलता है ।
Website Name – Sora Template
3 . B Template
mobile free website templates download दोस्तो इस वेबसाइट पर आप फ्री के बहुत सारे template यूजर friendly , responsive, seo से रिलेटेड template आप आसानी से downdond कर सकते अपने ब्लॉग के लिए ।
best free website templates download यह बेस्ट वेबसाइट माना जाता है तो अगर आप अपने ब्लॉग के लिए फ्री थीम चाहते है तो आप यहां से डाउनलोड कर सकते है ।
Website Name – B Template
4 . My blogger Theme
दोस्तो यह website भी काफी papular माना जाता है थीम डाउनलोड करने के लिए । क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे फ्री के टेम्पलेट मिल जाता है । जिससे आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता है आपके लिए यह भी एक बेस्ट वेबसाइट है फ्री में टेम्पलेट डाउनलोड करने के लिए।
Website Name – My blogger Theme
5 . Theme Forest
Theme forest template download दोस्तो एक blogger के लिए user friendly website template जोकि mobile friendly template होना बहुत जरुरी होता है । Delux template website उन्हीं मे से एक हैं। जोकि ब्लॉगर के लिए free में professional website template provide करता है।
Website Name – Theme Forest
अंतिम शब्द
दोस्तो आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए काफ़ी helpful होगा अगर आप कोई फ्री का template download करना चाहते है तो । अगर आपको यह आर्टिकल हेल्फुल लगा तो आप इसे आपने friends के साथ जरूर share करें।
इसे भी पढ़े – Ludo khelo paisa jeeto Online
और हा आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमे जरूर comments करें। अगर आपको blogging से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम है तो आप हमसे पूछ सकते है मुझे आपकी मदद करने में खुसी होगी धन्यवाद्…..