हेलो दोस्तों कैसे हैं आप आशा करता हूं कि आप ठीक होंगे जैसा कि आपको टाइटल से पता चल ही गया होगा कि आज हम किस टॉपिक पर बात करने वाले हैं आज हम गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे करें इसी टॉपिक पर हम बात करने वाले हैं।

आज के समय में नौकरी से बहुत कम ही लोग संतुष्ट हैं इसकी जो वजह कि हमें हमारे मेहनत के अनुसार पैसा नहीं मिलता है।और बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसाय आप कर सकते है।

दोस्तों मैं खुद एक गांव में रहता हूं तो मुझे पता है कि मशीनरी काम जो लोग गांव में रहकर कर रहे हैं और उन्हे उस बिजनेस में कितना फायदा हो रहा है। चलिए नीचे विस्तार से कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये के बारे में जानते हैं एक – एक करके।

1 . छत लगाने के मशीन का बिजनस

गाँव मे मशीनरी बिजनेस दोस्तो आजके समय में हर गांव में लोग नये नये घर बहुत बना रहे हैं येसे में छत लगाने के मशीन का बिजनस यह एक काफी फायदे वाला बिजनेस हैं। गांव का बिजनेस इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक ट्रैक्टर और एक छत लगाने वाली मशीन की जरूरत होती है।

गाँव मे मशीनरी बिजनेस
गाँव मे मशीनरी बिजनेस

इस बिजनेस से आप महीने का कम से कम 70 से ₹80000 रूपये मिनिमम कमा सकते हैं। दोस्तो यह बिज़नेस पूरा साल तक चलता रहता हैं और लोग आपको खुद contact करते हैं।

फ़ायदा

घर का बिजनेश मैं इसलिए आपको कह रहा की अगर आप महीने में 10 से 15 घर का कांट्रेक्ट मिल जाता है तो आपका 1 लाख तक का फायदा हो सकता हैं।

इसे भी पढ़े online पैसा कैसे कमाए

इस बिजनेस में थोड़ा आपका खर्चा ज्यादा होगा बट आप की कमाई भी उसी हिसाब से होगी। अगर आपके पास ट्रैक्टर है तो इसके अलावा भी आप कई सारा काम करके पैसा कमा सकते हैं जैसे खेत की जुताई करके लोडिंग करके इत्यादि।

अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो आप सेकंड हैंड दोनों मशीन को खरीद कर अगर आप से सोच रहे है। business ideas in hindi कैसे करें तो आप इस बिजनेस को कर सकते हैं। यह बिजनेस को करने के लिए मिनिमम आपके पास पांच लाख रुपए तक की जरूरत पड़ेगी।

2 . आटा चक्की का बिजनेस | गाँव का बिज़नेस

जैसा की हम आज बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी सिख रहे है आटा चक्की का बिजनस आज से नहीं बहुत पुराने समय से लोग करते चले आ रहे हैं। क्योंकि इसमें आपको कम टाइम में अच्छा खासा मुनाफा होता है यह बिजनेस स्माल बिजनेस मशीन टाइप का हैं बट अगर आप चाहें तो इसे बढ़ा भी सकते हैं।

गाँव मे मशीनरी बिजनेस
गाँव मे मशीनरी बिजनेस

इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास 25 से 30 स्क्यायर फिट का एक कमरा की जरूरत होती हैं। इसके साथ साथ 3 फेस लाइट कनेक्शन की भी जरूरत होगी अगर हम मशीन की बात करें तो इस मशीन की कीमत लगभग आपको एक से डेढ़ लाख रुपया पड़ेगी।

See also  how to make money online in hindi-2023

फ़ायदा

अगर फायदे की बात करें तो अगर आप पूरे दिन में 10 कुंटल गेहूं का आटा बना देते हैं और 1 किलो गेंहू पीसने का रेट 3 रूपये अगर आप लेते तो 1000*3=3000 मतलब आपका एक दिन में 3000 का prafit हो रहा है। अगर पूरे महीने की बात की जाए तो 3000*30=90000 का प्रॉफिट होगा ।

अगर इसमें से 30000 रूपये निकाल भी दिया जाए बिजली का बिल और तो भी आपका मोटी मोटा 60 से ₹70000 रूपये हर महीने बचत होगा ।

इसे भी पढ़े लूडो खेलो पैसा जीतो

इसके अलावा आप अपना एक ब्रांड बनाकर फ्लिपकार्ट अमेजन जैसी साइट पर भी आप अपना एक ब्रांड बनाकर इसे बेच सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हे।

अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे एक लिंक दे दूंगा आप उस link के थ्रू मशीन के बारे में चेक कर सकते हैं और उसे online खरीद सकते हैं।

3 . चावल बनाने वाले मशीन का बिजनेस

गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे करें अगर आप ये सोच रहे है village small business ideas in hindi तो आपके लिए सबसे बेस्ट हैं इस बिजनेस में पैसा थोड़ा ज्यादा लगेगा बट इनकम भी उसी टाइप से होगा।

मैं आपको बता दू यह बिजनेस साल में एक से दो मंथ का रहता है। बट आप एक से दो मंथ में 2 से 3 लाख रुपए कमा सकते हैं और मेरे गांव में लोग कमा भी रहे हैं।

chawal bananke kei masin ka bussinus
गाँव मे मशीनरी बिजनेस

इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक ट्रैक्टर और चावल बनाने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी। इसमें जो इनकम होता है तो वह धान के ब्रान से होता हैं। जिनके पास मशीन है मेरे गांव में धान के समय ये लोग टाइम नही पाते हैं।

क्योंकि चावल की जरूरत गांव में सभी को होती हैं। इस बिजनेस में आप ब्रान को बेचकर पैसा कमाया जाता हैं अब अगर बात करे फायदा कितना होता इस बिजनस में ।

फ़ायदा

मैने एक लोग से पूछा था एक किलो ब्रान का कीमत 20 रूपये होती है। मान लीजिए पूरे दिन भर में आपने 3 कुंटल ब्रान बना लेते है तो 300*20=6000 अब अगर 2000 ट्रैक्टर के तेल की कीमत निकाल देते हैं।

तोभी आपका 4000 बचेगा एक दिन में इस हिसाब से महीने का 4000*30= 120000 रूपये मिनिमम सेव होगा।

इसके अलावा अगर आपको पास ट्रेक्टर हैं तो आप गांव में लोडिंग करके या घर बनाने वाली मसीन को खरीद के और बहुत सारे काम करके एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते है।

4 . सिलाई मशीन का बिज़नेस

business in hindi अगर आप सोच रहे है बिज़नेस कैसे करे गांव हो या शहर सिलाई का बिजनेस सभी जगह चलता है। ऐसे में अगर आप अपने गांव में सिलाई का बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो आप इस बिजनेस से महीने का अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

See also  online paise kaise kamaye in hindi-2023 (हिंदी में पूरी जानकारी)

सबसे बड़ी बात यह है यह बिजनेस मशीन पूरे साल भर चलता है शादी विवाह के समय यह बिजनेस काफी तेज चलने लगता है । आप अगर चाहे तो इस बिजनेस को आगे लेवल तक ले जा सकते हैं।

गाँव मे मशीनरी बिजनेस
गाँव मे मशीनरी बिजनेस
  • दोस्तों बताना चाहूंगा इस बिजनेस में ज्यादा खर्च तो नहीं आता है बट कुछ चीजों का जरूरत होती है जिसे आपको सबसे पहले व्यवस्थित करना पड़ेगा।
  • सबसे पहले आपको कुछ मशीनों की जरूरत होती है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए।
  • उसके बाद आपको एक दुकान के रूप में रूम की जरूरत होगी जहां पर आप सिलाई काम करेंगे।
  • आपको कुछ अलमारी की जरूरत पड़ेगी साथ में कुछ हैंगर की भी जरूरत पड़ेगी कपड़े को टांगने के लिए।
  • इसके अलावा आपके पास एक काउंटर भी होना चाहिए कपड़ा कटिंग करने के लिए और कुछ 2 , 4 कुर्सी की भी जरूरत होगी ताकि अगर कोई कस्टमर आपके पास आए तो वह बैठ सकें।
  • इसके अलावा भी कुछ छोटे-मोटे आपके खर्च होंगे जैसे कि सभी कलर के आपके पास धागे लेने होंगे कुछ आपको बकरम लेने होंगे इसके अलावा बटन , कैंची इंच टेप इत्यादि को भी खरीदना होगा।

फ़ायदा

इस बिजनेस की अगर फायदे की बात की जाए तो मान लीजिए अगर आप पूरे दिन में दो से तीन सेट कपड़ा सी देते हैं तो आज के समय में कपड़ों के सिलाई की कीमत 500 सौ से लेकर 700 रुपए तक है ।

अगर आप एक दिन में तीन सेट कपड़ा तैयार कर देते हैं तो 3*500 = 1500 मतलब आप 1 दिन में 1000 से 1500 सौ मिनिमम कमा सकते हैं और लोग कमा भी रहे हैं।

और आपका जो खर्च आएगा इस बिजनेस में वह मैक्सिमम 30000 से 40000  रुपए तक आएगा मोटी मोटा देखा जाए तो । और आपका 1000 हजार रुपया तक का प्रॉफिट होगा डेली इस हिसाब से महीने का देखा जाए तो 30 * 1000 = 30000 हजार रूपए बड़े आराम से आप कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप चाहे तो इसे बड़ा बिजनेस प्लान करके इसे और आगे बढ़ा सकते हैं। बस आपको करना क्या होगा आपको कुछ वर्कर को हायर करके कुछ और मशीन आपको रख देना होगा इससे आपकी डबल income हो जाएगी।

आप सिलाई मशीन खरीदना चाहते हैं तो मैं नीचे आपको लिंक शेयर कर दूंगा आप उसके बारे में चेक करके आप उसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

5 . पत्तल दोना मशीन बिजनेस

दोस्तों जैसे कि हम इस आर्टिकल में सीख रहे हे गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे करें के बारे में। ऐसे में अगर आप कम दाम में ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस करना चाहते हैं तो दोना पत्तल मशीन बिजनेस काफी फायदेमंद वाला बिजनेस है।

लॉकडाउन में इसका बिजनेस थोड़ा सा डाउन हो चुका है क्योंकि इस समय थोड़ा शादी विवाह फंक्शन कुरौना वायरस की वजह से कम हो रहे हैं। इस वजह से यह बिजनेस थोड़ा सा अभी डाउन है बट लॉकडाउन हटने के बाद यह बिजनेस काफी तेज चलेगा मार्केट में।

गाँव मे मशीनरी बिजनेस
गाँव मे मशीनरी बिजनेस

दोना पत्तल की जरूरत शादी विवाह किसी फंक्शन या चार्ट या दुकानों पर अक्सर डेली यूज होने वाला चीज है। इसलिए इस बिजनेस का डिमांड काफी ज्यादा रहता है।

See also  How to promote Clickbank products without a website with free traffic - हिंदी में जानकारी

बट मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं अगर आप इस बिजनेस को अपने गाँव का बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने एरिया में पता कर ले। इस बिजनेस को कोई और तो नहीं कर रहा क्योंकि अगर यह आपके एरिया में कई लोग करेंगे तो कंपटीशन थोड़ा बड़ जाएगा ।

फ़ायदा

ऐसे में आप एक बार जरूर चेक करना होगा की यह बिजनेस आपके एरिया में कोई और तो नहीं कर रहा हैं। इस बिजनेस से आप बड़े आराम से महीने का 40 से ₹50000 हजार कमा सकते हैं।

यह बिज़नेस आपके मार्केटिंग के ऊपर डिपेंड करता है आप जितने अच्छे से अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग करेंगे जितना आपका प्रोडक्ट सेल होगा उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।

इस बिजनेस को करने के लिए आपको 50 हजार से एक लाख तक का आपको इन्वेस्ट करना पड़ेगा। मैं इसलिए आपको बता रहा हूं क्योंकि कुछ छोटी मशीनें होती हैं।

जो आपको कम दाम में मिल जाएंगे और उनका प्रोडक्शन कम होगा अगर आप बड़ी मशीन खरीदेंगे। तो उसका प्रोडक्शन ज्यादा होगा इसलिए मैं आपको दो price बताया हु।

अंतिम शब्द

आज के आर्टिकल में हमने सीखा गाँव मे मशीनरी बिजनेस के बारे में गांव का बिजनेस ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय बिजनेस कैसे करें बिजनेस मशीन स्मॉल बिजनेस मशीन के बारे में । अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो आप इसे अपने फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

इसे भी पढ़े – online पैसा कैसे कमाए

इसे भी पढ़े – रोटी को इंग्लिश में क्या कहते हैं

इसे भी पढ़े – dumb charades movie list

इसे भी पढ़े – Flipkart hub nearest me

People also ask Faq

Que – गांव का बिजनेस

Ans – दोस्तों आपको बताना चाहुगा गाँव मे मशीनरी बिजनेस का बहुत डिमांड है ऐसे में अगर आप साईकिल मोटर साईकिल रेपरिग का दिकण खोलते है। या आटा चाकी या पत्तल दोना का बिजनेश करते है तो बहुत प्रॉफिट होगा आपको।

Que – घर का बिजनेस

Ans – घर का बिजनेश करने के लिए आपके पास बहुत सरे ऑप्शन है जैसे की डिजाइन का काम करके ,पापड़ का बिजनेश करके कपडे की सिलाई इत्यादि काम कर सकते हैं।