Gmail Full form 2021-Gmail Full form in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Gmail के बारे में Gmail Full form,Gmail Full form in Hindi Gmail Ka Poora Naam Kya Hai और  gmail से हमें क्या-क्या फायदा होता है इन सभी चीजों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे.

आज के टाइम में अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं या फोन यूज करते हैं तो आपको कहीं ना कहीं gmail अकाउंट की जरूरत जरूर होती है आपने देखा होगा गूगल प्ले स्टोर यूट्यूब पर अगर आप अपना Gmail id  नहीं डालते हैं.

तो आप कोई भी एप्लीकेशन या यूट्यूब पर वीडियो नहीं देख सकते इसलिए Gmail अकाउंट सभी के पास होना जरूरी होता है अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं तो.

इसे भी पढ़े –ADM Full form IN Hindi

Gmail के द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट का  information भी ले सकते हैं और social site अगर आप यूज करते हैं तो कही ना कही आपको email id कि जरूरत होती हैं इस टाइप के बहुत ऐसी जगह है जहां पर आपको ईमेल की जरूरत होती हैं .

Gmail Full form google की तरफ से चलाई जाने वाली एक फ्री सर्विस है. Gmail दुनिया की सबसे बड़ी open  ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है. Gmail की शुरुआत 1 अप्रैल 2004 को हुई थी gmail के 1.9 billion से भी ज्यादा user हैं जोकि gmail यूज करते हैं

गूगल के developer paul buccheit ने gmail को बनाया था .जिसकी मदद से हम किसी को बड़े ही आसानी से message, file, photo, videos को send और received कर सकते और  हैं . क्योंकि इसका इंटरफेयर बहुत ही आसान है इसलिए यह बहुत ही पॉपुलर है दुनिया में.

Gmail full form in Hindi


दोस्तो gmail full form  होता हैं google mail जिसे हम हिंदी में बोलते हैं (गूगल मेल) क्योंकि यह गूगल के द्वारा चलाए जाने वाली एक फ्रि ईमेल सर्विस है .

Gmail full form in hindi
Gmail full form in Hindi

इसीलिए इसका नाम भी गूगल से जोड़ा गया हैं अब तो आपको  समझ में आ गया होगा gmail ka full form Hindi में  क्या होता हैं.

Gmail full form in English
G – Google
Mail – mail

Gmail full form in Hindi
G – गूगल
Mail – मेल

Email और Gmail में difference?


Email Full form होता हैं  Electronic mail जिसे हम हिंदी में (इलेक्ट्रॉनिक्स मेल) बोलते है .Email और Gmail में कुछ बेसी difference नही होता हैं.E mail मतलब इलेक्ट्रानिक के द्वारा किसी को मेल करना जैसे की internet के माध्यम से किसी को message करते हैं.

Gmail मतलब होता है ये सब एक प्रकार की कंपनिया हैं और ये हम सभी को बोलती हैं की आप हमारे द्वारा किसी को mail करे .जैसे की gamil.com, Yahoo.com,reddif.Com और भी कंपनिया है.

इसे भी पढ़े – what is otp number-otp meaning in hindi

सिंपली इनका कहना होता है की आप मेरे साइट पर आकर एक account created करे उसके बाद आप हमारे द्वारा किसी को मेल करें बट इसमें जो सबसे पापुलर माना जाता है आजके time में वह है Gmail.Com

इसलिए अपने देखा होगा जब भी आप किसी भी वेबसाइट पर आप account बनाते है तो लास्ट में आपको उन कंपनी का नाम जरूर मेंशन होता हैं @ के बाद।

जैसे की- @gmail.com,@Yahoo.Com,@reddif.Com दिखता हैं . बस इतना ही difference होता है  Emial और gmail में अब तो आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा Gmail Full form in Hindi में क्या difference  होता है.

Gmail के features.


Gmail Full form in Hindi हमने बिस्तर से ऊपर जाना अब चलिए जानते है Gmail के features क्या क्या होते है .

  • Gmail का interface एकदम सिंपल होता है यूजर फ्रेंडली होता है इसे हर कोई बहुत आसानी से यूज कर सकता है.
  •  Gmail में आपको एडवांस लेवल की सिक्योरिटी मिल जाती है जिससे आपका अकाउंट और डेटा एकदम सिक्योर रहता है.
  • Gmail में आपको 15 जीबी तक का फ्री स्टोरेज मिल जाता है जो कि एक यूजर के लिए इनफ रहता है.
  • Gmail की मदद से आप किसी को भी  500 ईमेल daily सेंड कर सकते हैं.
  • Gmail की मदद से आप 50MB तक का फाइल को अटैच करके किसी को send कर सकते हैं.
  • Gmail लगभग  सभी लैंग्वेज का  सपोर्ट करता है जिसकी सहायता से आप किसी भी लैंग्वेज में किसी को भी मेल कर सकते हैं.

अंतिम शब्द


आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Gmail के बारे में Gmail क्या होता है Gmail full form Gmail full form in Hindi और Gmail क्यों  जरूरी होता है.

इन सभी को हमने इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानने की कोशिश किया अगर आपको यह अटकल अच्छा लगा हो तो आप इसे जरूर अपने फ्रेंड के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करें मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ धन्यवाद……

 

इसे भी पढ़े –ADM Full form IN Hindi

इसे भी पढ़े – what is otp number-otp meaning in hindi

इसे भी पढ़े – HR full फॉर्म इन hindi 

 

 

Spread the love
x