How to promote Clickbank products without a website with free traffic – हिंदी में जानकारी

How to promote Clickbank products without a website with free traffic आज के इस article में हम बात करने वाले हैं affiliate marketing के बारे में । affiliate marketing कैसे करें और हम अपने प्रोडक्ट को कैसे फ्री मे promote करे ।

जी हां दोस्तों affiliate marketing आजके time में बहुत ही पॉपुलर हो चुका है और लोग affiliate marketing करके महीने का कई लाख रुपए कमा भी रहे है ।

तो अगर आप भी affiliate marketing से पैसा कमाना चाहते हैं फ़्री में तो इसके लिए आपको आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा लास्ट तक । मैं आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिससे आप बहुत ही आसानी से आप अपने product को फ्री मे प्रमोट के करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।

दोस्तोें affiliate marketing  करने के लिए आपके पास बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे कि Digistore 24 , clickbank , Cj , amozon , flipkart इस टाइप के बहुत सारे प्लेटफार्म है जिससे आप affiliate marketing कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़े – online paise kaise kamaye in hindi

आपको करना क्या होगा सबसे पहले किसी भी प्लेटफार्म पर आपको एक account बनाना होगा। बट मैं आज इस आर्टिकल में आपको clickbank के बारे में बात करने जा रहा हूं । जिससे आप अच्छा खासा commission कमा सकते हैं अपने product को फ्री में प्रमोट करके चलिए स्टार्ट करते हैं।

what is click bank


दोस्तो click bank एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट माना जाता है affiliate marketing करने के लिए क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं कैटिगरी वाइज जिसे आप प्रमोट कर सकते है।

How to promote Clickbank products without a website with free traffic
How to promote Clickbank products without a website with free traffic

अगर हम  बात करे clickbank ke monthly visitor की तो clickbank का monthly सर्च volume 381365 का हैं ।तो आप सोच सकते है कितने लोग affiliate marketing कर रहे हैं और clickbank कितना बड़ा market place हैं।

1 . How to promote Clickbank products without a website with free traffic .


affiliate marketing product को promote करने के लिए 2 type के ऑप्शन हैं।

1 . paid promotion

इसमें आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में ads बनाकर you tube , Facebook या google पर कुछ money paid करके आप अपने product को promote कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Ludo khelo paisa jeeto online  

इसमें आपको कुछ money investment करना पड़ता हैं। बट आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आपका ads all over world में दिखता हैं तो मैक्सिमम चांस बढ़ जाता हैं product सेल होने में।

See also  how to make money online in hindi-2023

2 . Free promotion 

How to promote Clickbank products without a website with free traffic दोस्तो अगर आप affiliate मार्केटिंग कर रहे है। या आप एक beginner है और आप फ्री में अपने product को promote करना चाहते हैं और आपके पास money investment करने के लिए पैसा नही हैं और ना ही कोई आपके पास कोई website है।

इसे भी पढ़े – Blogging से पैसे कैसे कमाए 2020 A TO Z

तो कोई बात नही आप भी अपने product को फ्री में promote करके लाखो रूपये कमा सकते हैं। हम अपने product को फ्री में कैसे promote करे आइये निचे जानते हैं।

1 . Facebook free product promotions कैसे करे


जी हा दोस्तो फेसबुक आजके टाइम में कौन नही use करता हैं। और facebook एक बहुत ही popular social media website माना जाता हैं वर्ल्ड में Facebook करीब 2.5 बिलियन से ऊपर लोग use करते हैं ।

अगर आप फ्री में अपने product को फेसबुक पर promote करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना होगा नही तो फेसबुक आपके अकाउंट  को बैन कर देगा ।

how to pramote clickbank product pramote without a website with free traffic-min
    how to pramote clickbank product pramote without a website with free traffic

क्योंकि आप फेसबुक पर direct किसी भी प्रोडक्ट को promote नही कर सकते link के द्वारां । आइए जानते है हम फेसबुक पर कैसे product को promote करे फ्री में और कोई रिस्क भी ना हों ।

1 . सबसे पहले आप जिस भी प्रोडक्ट को promote करना चाहते हैं Facebook पर उससे रिलेटेड group find करना होगा और उस group को join करना होगा ।

2 . उसके बाद आपको उस group में अपने product के बारे में कुछ अच्छा सा post share करना होगा जिससे लोग आपसे उस product के बारे में question पूछे how ? ।

3 . उसके बाद जोभी person आपसे question पूछता है how तो आपको उसे reply करना होगा ।

4 . reply में आपको बोलना होगा message me या inbox me अगर वह पर्सन आपको मैसेज करता हैं तो उसके बाद आपको एक group बनाना होगा आप group Whats App , Instagram ,telegram किसी पर भी बना सकते हैं ।

उसके बाद आपको उस ग्रुप का लिंक उस पर्सन को send कर देना हैं । फिर आपको बोलना है किसी please join this group I send you full details

See also  top 5 + गाँव मे मशीनरी बिजनेस full guide | बिजनेस मशीन

जैसे ही कोई आपके ग्रुप को join करता है वैसे ही आपको अपने product का link उसे send कर देना होगा । क्योंकि 80 % chance हो जाता है की वह person उस product को buy कर सकता है अगर उसे product  अच्छा लगे तो ।

अगर वह person उस प्रोडक्ट को buy कर लेता है तो Simple उसके बाद आपका commission बन जाता हैं । और Facebook भी आपके अकाउंट को बैन नही करेगा क्योंकि आप डायरेक्ट फेसबुक पर  लिंक नही प्रमोट कर रहें हैं।

फेसबुक पर आप बहुत ही आसानी से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके लाखो रुपए कमा सकते हैं । क्योंकि फेसबुक पर आपको active लोग जायदा रहते हैं और आप फ्री में facebook अपने product को प्रमोट कर सकते है।

अपने ऊपर देखा कि बिना वेबसाइट के भी आप Facebook  के थ्रू अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं या अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है तो आप यूट्यूब चैनल पर भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़े – google adsense approve kaise kare

बट अगर आप अपने प्रोडक्ट को किसी वेबसाइट पर प्रमोट करना चाहते हैं और आपके पास कोई वेबसाइट नही है तो भी आप अपने प्रोड्कट को प्रमोट कर सकते है ।

दोस्तो आपको गूगल पर कुछ  फ्री के भी website है  जहां पर आप बहुत ही आसानी से आप अपने product को promote कर सकते है article के माध्यम से आइए जानते है वो कौन से website या plate form हैं ।

1 . medium. com

How to promote Clickbank products without a website with free traffic ऐसे में medium.com  एक बहुत ही बड़ा वेबसाइट है अपने product को promote करने के लिए क्योकि  यहां पर every month 230  मिलियन लोग विजिट करते हैं आपको कुछ नहीं करना होगा ।

medium.com पर आपको अपने ईमेल के थ्रू लॉग इन करना होगा । उसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड वहां पर आपको रिव्यू लिखना होगा मतलब उस product के बारे में जानकारी लिखना होगा।

और उस रिव्यू में आपको अपने प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर देना होगा । जैसे ही कोई आपके प्रोडक्ट का रिब्यू  को पड़ेगा और उस लिंक पर क्लिक करेगा वह redirect होकर affiliate वेबसाइट पर चला जायेगा। अगर वह उस प्रोडक्ट की buy करता है उसके बदले आपको कमिशन मिल जाता है।

See also  Earn money typing from India-top 5 typing वेबसाइट लिस्ट

2 . reddit . com


reddit . com भी एक बहुत बड़ा वेबसाइट है इस वेबसाइट को भी मंथली तीन से चार मिलियन लोग विजिट करते हैं सेम प्रोसीजर आपको यहां पर भी आपको फॉलो करना होगा आपको अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड आर्टिकल लिखना होगा ।

और एक फोटो लगाना होगा और अपने प्रोडक्ट का लिंक वहां पर शेयर कर देना होगा। जैसे ही कोई आपके प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करेगा वह  redirect होकर affiliate वेबसाइट पर चला जायेगा अगर वह उस प्रोडक्ट की buy करता है तो उसके बदले आपको कमिशन मिल जाता है ।

3 . pinterest . com


दोस्तो pinterest का तो नाम अपने सुना ही होगा यह एक काफ़ी पॉपुलर वेबसाइट माना जाता है । क्योंकी  इस वेबसाइट पर आपको मैक्सिमम फॉरेन country के लोग वहां पर विजिट करते हैं और इसमें आपको कुछ बड़ा नहीं करना होता है ।

बस आपको अपने प्रोडक्ट का एक बढ़िया सा इमेज शेयर करना होता हैं और उसके बाद आपको अपने product का link add कर देना होगा बस ।

जैसे ही कोई आपके फोटो पर कोई क्लिक करेगा वह  redirect होकर आपके affiliate वेबसाइट पर चला जायेगा अगर उसके वह प्रोडक्ट अच्छा लगता है और buy कर लेता है तो उसके बदले आपको कमिशन मिल जाता है ।

इसे भी पढ़े – free professional website templates download

दोस्तों इस टाइप के और बहुत सारे ऑप्शन है जैसे कि यह टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप  इन सब पर भी आप अपना एक ग्रुप बनाकर लोगों को प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं। अगर आपके प्रोडक्ट कोई buy करता है तो आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जायेगा ।

Conclusion


आजके article में हमने सीखा How to promote Clickbank products without a website with free traffic और बहुत सारे प्लेटफार्म है जहा पर आप फ्री में अपने product को promote कर सकते हैं । दोस्तो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप प्लीज आप इसे अपने फ्रेंड के साथ शेयर जरूर करे ।

इसे भी पढ़े – top 5 + गाँव मे मशीनरी बिजनेस full guide