Kg full form in hindi । lkg full form । ukg full form

Kg full form in hindi । lkg full form । ukg full form क्या होता है यह शायद कुछ लोगो को पता होगा शायद कुछ लोगो को पता ना हो । तो अगर आप kg class full form क्या होता है अगर ये जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

दोस्तों हमारे घर में जब छोटे बच्चे 3 साल से ऊपर के हो जाते हैं तो उन्हें एक अच्छी शिक्षा देने के लिए चिंता होने लगता है। ऐसे में कुछ लोग कंफ्यूज हो जाते है की KG क्या होता है , LKG या UKG क्या होता है

full form of kg की बात करें तो इसका एक और फेमस फुल फॉर्म होता है जिसे हम kilogram ( किलोग्राम ) कहते हैं। चलिए निचे हम बिस्तर से जानते है इसके बारे में एक एक करके।

Kg full form in hindi

Kg full form होता है kinder Garten जिसे हम हिंदी में ( बाल भवन ) बोलते है। kinder garten एक जर्मन शब्द हैं kinder garten meaning in hindi होता है गार्डन ऑफ चिल्ड्रेन जो छोटे बच्चे को पढ़ाने लिए classes होती हैं।

दोस्तों जिन बच्चो की आयु 5 वर्ष से कम होती है और जब हम किसी नर्सरी स्कूल में admission कराने जाते हैं तो Teachers शुरुवात में उन बच्चो को Kg Class में रखते हैं। KG और LKG लगभग एक ही है बट किसी किसी state में डायरेक्ट LKG में admission कर दी जाती हैं।

kg full form in hindi
kg full form in hindi

किसी किसी State में Starting KG में admission की जाती हैं। क्योकि KG और LKG Class में छोटे बच्चो को बैठना , उठना और A , B , C , D और 1 , 2 के बारे में सिखाया जाता है

See also  Birds name in hindi and english | सभी पक्षियों के नाम

ताकि बच्चों को आगे के क्लास में पढ़ने में कोई समस्या ना हो । KG के बच्चों को पढाई के साथ साथ खेल भी खेलाया जाता है जिससे बच्चो को कॉफी intrest आता पढाई करने में ।

Kg Class के बच्चों को फ़ोटो को दिखाकर पढ़ाया जाता है जिससे बच्चो को word को पहचाने और समझने में बहुत आसानी होती हैं ।

LKG full form in hindi

lkg full form in english होता है Lower kinder Garten जिसे हिंदी में हम ( छोटे बच्चो का बगीचा ) कहते है। LKG में 3 से 4 साल तक के बच्चे आने चाहिए।

LKG के बच्चो को रेगुलर क्लासेज की तरह नहीं पढ़ाया जाता है ताकि उन्हे यह महसूस हो की वो किसी बगीचे में खेलने जाते है। और उन्हें पेँसिल और रबड़ पकड़ाने के साथ साथ A , B , C , D और 1 , 2 , 3 के बारे में भी सिखाया जाता है।

इसके साथ साथ छोटे बच्चो को आत्मनिर्भर होना सिखाया जाता है ताकि बच्चे एक दूसरे के साथ बात चित कर सके और घुल मिल कर पढाई कर सके।

LKG class syllabus

LKG class के बच्चो को English , बेसिक Math और GK के syllabus होते है। इंग्लिश के syllabus में A , B , C , D small letar और capital letar में बताया जाता है। और math के syllabus में – और + के बारे में बताया जाता है।

Capture

UKG full form in hindi

ukg full form होता है Upper Kinder garten होता है। Upper Kinder garten meaning in Hindi का मतलब होता है होता है (बच्चों का गार्डन ) या आप बालबाड़ी भी बोल सकते है । ukg claas में 4 से 5 साल तक के बच्चे आते है।

See also  MTS full form in hindi । जानें salary । Scope । Promotion 2023

LKG complate होने के बाद बच्चों को UKG में sift किया जाता है। ukg class के बच्चो को लिखना , पढ़ना , वर्ड्स को पहचाना ड्रॉविंग करना इत्यादि सिखाया जाता है ताकि class 1 में जाने के बाद उन्हें पढ़ने में कोई प्रॉब्लम ना हो।

UKG class syllabus

UKG class syllabus में English , Hindi , Math और GK को पढ़ाया जाता है। English में A से Z तक पढ़ना और लिखना इसके अलावा जैसे की A फार Apple .

Math के syllabus में 1 , 2 , 3 लिखना और पढ़ना इसके अलावा कुछ missing नंबर दिए जाते है साथ साथ + और के बारे में अच्छे तरीके से सिखाया जाता है।

Hindi के syllabus में क , ख़ , ग तथा अ , आ , इ इसके अलावा इन के मात्राएँ के बारे में भी बताया जाता है। इसके साथ साथ शब्द को मिलाकर पढ़ने के बारे में भी बताया जाता है।

GK के syllabus में बच्चों को अपना नाम को बताता था Father और Mother नाम को introduce कराने के बारे में बताया जाता है। ताकि उनसे उनका नाम पूछने पर वो अपना और अपने Family के नाम बता सके।

अंतिम शब्द

दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हमने जाना kg full form in hindi के बारे में दोस्तों अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे।

Kg other full form

kg full form weight = Kilo Gram ( किलो ग्राम )

kg full form in maths = Kilo Vat ( किलो वाट )

People Also Ask Faq

Que – kg full form in hindi

Ans – Kg full form होता है kinder Garten जिसे हम हिंदी में ( बाल भवन ) बोलते है। kinder garten एक जर्मन शब्द हैं kinder garten meaning in hindi होता है। गार्डन ऑफ चिल्ड्रेन जो छोटे बच्चे को पढ़ाने लिए classes होती हैं।

See also  [2023] New ideas ganpati decoration | घर में गणेश जी के सजावट के टिप्स

2 thoughts on “Kg full form in hindi । lkg full form । ukg full form”

Comments are closed.