Krishna Janmashtami 2022 | krishna photos | gokulashtami | krishna quotes | janmashtami status

Krishna Janmashtami का दिन बहुत ही प्रभावशाली होता है और हिंदू धर्म में इस दिन हम सभी उपवास करके करने के साथ साथ श्री कृष्णा जी   का कीर्तन करके हम सभी कृष्णा को प्रसन्न करते करने की कोशिश करते हैं ।

हम लोगों ने काफी संघर्ष के कारण और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए इस बार लोगों ने मंदिर को बंद रखा हुआ है आम पब्लिक वह शायद इस बार मंदिर में पूजा सही तरीके से नहीं कर पाएंगे।

दोस्तों आपको बताना चाहूंगा आप अपने घर में बैठकर ऑनलाइन श्री श्री राधा पारसी जी का दर्शन कर सकते है इसके लिए आपको इस्कॉन दिल्ली लाइव चैनल के द्वारा आप सीधा live राधा पारसी जी का दर्शन पा सकते हैं।

lord 3614576 1280 1
krishna-janmashtami

शास्त्रों में इसकी बहुत बड़ी महिमा बताई गई है भविष्य उत्तर प्राण में श्री कृष्ण जी का वर्णन हुआ है जो कोई भक्ति अगर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का  व्रत रखता है उसको 20 करोड़ एकादशी के लाभ मिलता है।

और इसमें यह भी बताया गया है कि श्री कृष्णा जन्माष्टमी के दिन जो भी व्यक्ति को उपवास रखता है तो उसके सात जन्मो तक का पाप कट जाते हैं।

कृष्णा जन्माष्टमी के दिन आप अपने आप को उपवास करके श्री कृष्ण का नाम लेकर और उनका कीर्तन करके आप श्री कृष्ण को खुश कर सकते हैं और उनके द्वारा प्रसाद को खाकर आप व्रत रख सकते हैं।

Krishna Janmashtami क्यों मनाई जाती हैं


krishna janmashtami क्यों मनाई जाती है जन्माष्टमी के त्योहार का आगमन से पहले ही इसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से पूरे भारतवर्ष में उत्साह देखने योग्य होता हैं। आज के दिन पूरे भारतवर्ष में श्री कृष्ण का रंग में डूबा रहता है और सभी घरों घरों में कृष्णा जन्माष्टमी मनाया जाता है।

krishna janmashtami
krishna janmashtami

भगवान विष्णु ने पापियों से मुक्त करने के हेतु श्री कृष्ण रूप में पृथ्वी पर अवतार लिया था भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी को मध्य रात्रि को पुहिणी नक्षत्र में देवकी और वासुदेव पुत्र के रूप में श्री कृष्ण का जन्म दिन हुआ था।

मंदिरों को विशेष सजाया जाता है और अनेक संगीत और भजन के साथ आयोजन करते हैं कहीं-कहीं पर मटकिया भी थोड़ी आते हैं आज के दिन मथुरा के मंदिरों को देखने योग्य काफी लाइट के साथ सजाया जाता है।

इसे भी पढ़े आज कौन सा दिवस है ?

भगवान के विग्रह पर हल्दी दही घी तेल गुलाब जल मक्खन केसर कपूर अगरबत्ती चढ़ाकर भगवान की जी का पूजा करते हैं और झांकियां सजाई जाती है और भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाया जाता है।

Krishna Janmashtami status


सारी दुनिया में आनंद छायो कान्हा को जन्मदिन आयो।

नंद जी के अंगना में बज रही आज बधाई

माखन चोर नंदकिशोर बाधी जिसने प्रीत की डोर , हरे कृष्ण हरे मुरारी पूछती जिन्हें दुनिया सारी ,

आओ उनके गुण गाए सब मिलकर जन्माष्टमी मनाए

रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है ,बड़ी से बड़ी मुसीबत को ,कन्हैया जी ने पल भर में टाला है,

अरे मेरे सांवरे तू बता रास्ता, हारे कर आया हूं अब तो दे आसरा,

मेरी दुनिया को तुम बसाए हो , मेरी सांसो को तुम समाए हो ,  दिल में साथ साथ रहो तुम मेरे, 

सपनों में तुम आते रहो वो आते चाहिए, सर पर मेरे कान्हा तेरे हाथ चहिए।

janmashtami 2022 , krishna janmashtami , janmashtami krishna , janmashtami 2021 , krishna images , krishnahappy janmashtamikrishna , photo krishnashtami , 2022 जन्माष्टमी कब है , radha krishna , images janmashtami , drawing janmashtami , images krishna drawinghappy janmashtami images , जन्माष्टमी , krishna jayanthikrishna , jayanthi 2022 , lord krishna janmashtami , decorationlord krishna imageshappy janmashtami 2021 , krishna photos gokulashtami

Spread the love
x