How to play ludo दोस्तो आजके इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है ludo rules के बारे में ludo rule in Hindi. ludo game खेलते समय किन किन बातों का ध्यान रखना होता हैं ताकि आप ludo गेम खेल सके।
Ludo game आजके time में बहुत पापुलर हो गया हैं.आपको पता होगा पहले के लोग ludo को एक प्लास्टिक या कागज के दफ्ती पर खेलते थे । इस टाइम में भी कुछ लोग खेलते है. इस गेम में 16 गोटिया होती है 4 कलर की बट आगे के गेम में आप cheat कर सकते थें थोड़ा बहुत बट स्मार्टफोन में आप cheat नही कर सकते हैं।
आजके टाइम में जब से सभी लोगो के हाथ में स्मार्टफोन आया हैं तबसे ludo काफी पापुलर होता जा रहा हैं क्योंकि smartphone से आप Ludo khelo पैसा जीतो online और offline दोनो type के गेम खेल सकते हैं।
अब तो ludo और भी advance हो गया हैं जैसे की अगर आप ऑनलाइन ludo रहे है तो आप अपने friends के साथ बात चीत भी कर सकते हैं और उसके साथ चैट भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े –Ludo khelo paisa jeeto Online
बस इतना ही नही आप ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते है ludo खेलकर इंटरनेट पर बहुत सारे ludo Game है जिससे आप ऑनलाइन game खेलकर पैसा भी जीत सकते हैं।
दोस्तो ludo game एक बहुत ही लोक प्रिय खेल हैं इंडिया में और india के साथ साथ अन्य सभी देशों में भी लोग इसे खेलना बहुत पसंद करते हैं।
और सबसे बड़ी बात की इस गेम को हर कोई खेल सकता है चाहे वह पुरुष हो या कोई महिला या बच्चे बूढ़े कोई भी खेल सकता है .क्योंकि इस गेम के rule या नियम बहुत आसान होते हैं ।
चलिए अब जानते है ludo rules के बारे में एक एक करके अगर आप भी ludo rules को जानना चाहते है तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा।
Ludo खेलने के लिए क्या आवश्यकता होती हैं।
Ludo खेलने के लिए किसी विशेष सामग्री की जरूरत नही होती है इस गेम को खेलने के लिए आपको पास एक प्लास्टिक या दफ्ती का बोर्ड होना चाहिए जिसमे ludo का डिजाइन बना रहता हैं।
इसे भी पढ़े – Blogging से पैसे कैसे कमाए 2020 A TO Z हिंदी में
बट आजकल तो सभी स्मार्टफोन में खेलना पसंद करते हैं तो अगर आप मोबाइल में खेलना चाहते है तो आपके पास ludo game apps होना चाहिए ।
इस गेम को खेलने के लिए minimum 2 और maximum 4 लोगो की जरूरत होती हैं ludo rules में।
अगर आप प्लास्टिक या दफ्ती पर खेलते है तो आपके पास नीले ,हरे,लाल,पीले कलर का गोटी होना चाहिए और हर कलर के 4,4 गोटिया होनी चाहिए. टोटल मिलाकर 16 गोटी होना चाहिए और साथ में घनाकार पास जिसे फेक कर हम सब चाल चलते हैं।
Ludo game कैसे खेला जाता हैं ?
Ludo game में केवल चार खिलाड़ी ही खेल सकते हैं ludo rules में 2 टाइप के गेम खेल सकते है अगर आप चाहे तो 2 – 2 खिलाड़ी एक साथ होकर खेल सकते हैं टीम बनाकर।
दोनो गेम में खेलने का तरीका थोड़ा different रहता हैं अगर चारो खिलाड़ी अलग अलग खेलते है तो सभी खिलाड़ी अपनी अपनी गोटिया का चयन करना होता हैं।

जबकि टीम बनाकर खेलने में दोनो खिलाड़ी आमने सामने बैठते हैं। जब तक आपकी शुरू में 6 नही आती तब तक आप कोई गोटी आप बढ़ा सकते हैं। Ludo में चारो कोने में चार कॉलर के box होते हैं सभी खिलाड़ी को अपना अपना कॉलर बॉक्स को chose करना रहता हैं और अपने सामने गोटी को रखना रहता हैं.
इसे भी पढ़े – online paise kaise kamaye in hindi 2022
गोटी को एक स्थान से home तक के बीच में 8 stop आते है .अगर आपका कोई गोटी stop पर है तो उसे कोई काट नही सकता हैं।
Ludo rules in hindi .
1 . ludo rules में सबसे पहले चारो खिलाड़ी को अपने अपने color बॉक्स को choose करना होता हैं और पहली चाल कौन चलेगा यह तय किया जाता हैं।
2 . आपको सिर्फ अपने गोटिया को ही बड़ाना होता हैं अपने निश्चित स्थान से वो भी सीधी दिसा में ।
3 . सभी खिलाड़ियों को शुरू में 6 आने के बाद ही अपनी गोटी को आगे बढ़ाना होता हैं।
4 . यदि चाल चलने पर आपका तीन बार 6 आ जाता है तो आपको कोई प्वाइंट नही मिलेगा और साथ में चाल next के हाथ में दे दिया जाता हैं।
5 . ludo rules में अगर कोई गोटी stop पर है तो उस गोटी को कोई काट नही सकता हैं।
6 . हर खिलाड़ी को अपनी चारो गोटिया home तक ले जाना होता हैं .जिसकी 4 गोटी सबसे पहले होम में चली जाति है वह winner हो जाता हैं इस गेम का.
7 . अगर आप टीम बनाकर खेलते है ऐसे में आप अपने फ्रेंड के गोटी को नही काट सकते हैं. और अगर कोई बिपछि आपके पार्टनर की कोटि को काटना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी वहां पर अपनी गोटी रख देते है मतलब dabble कर देते है.तो बिपछि आपके friend की गोटी को नहीं काट पाएगा।
8 . टीम बनाकर खेलने में आपको अपने पार्टनर के साथ सारी गोटिया होम तक ले जानी होती हैं तभी आप जीत सकते हैं ludo rules में।
How to download ludo game
Ludo game को download करना बहुत ही आसान है .अगर आपके फ़ोन में play store है । तो आप वहा से बहुत ही आसानी से ludo game को download कर सकते है या आप गूगल पर ludo search करके भी आप ludo गेम को download कर सकते हैं।

अंतिम शब्द
दोस्तो आजके इस आर्टिकल में हमने सीखा ludo rules के बारे में Ludo खेलने के क्या नियम होते है। और इस खेल में क्या क्या अवसकता होती हैं । अगर आप भी ludo खेलना चाहते है तो आपको सभी ludo के रूल के बारे में पता होना चाहिए।
इसे भी पढ़े – what is otp number
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें। और हमे कमेंट जरुर करे की यह आर्टिकल आपको कैसा लगा और अगर आपके पास कोई क्वेरी है तो आप हमसे पूछ सकते है हमें मद्दद करने में खुशी होगी ।
People also ask FQA
Que – What are the rules of Ludo?
Ans – ludo rules में सबसे पहले चारो खिलाड़ी को अपने अपने color बॉक्स को choose करना होता हैं और पहली चाल कौन चलेगा यह तय किया जाता हैं उसके बाद आपको अपने चारों गोटी को पास करना रहता हैं।
Que – लूडो खेलकर पैसा कमाया जा सकता है ?
Ans – जी हा internet पर कुछ ऐसे ludo game हैं जैसे की ludo supreme gold या ludo empire जिससे आप ludo खेलके online पैसा कमा सकते हैं।
Que – How do I get free Ludo coins?
Ans – ludo king गेम आपको daily कुछ फ्री option दिया जाता है जिससे आप फ्री में coin earn कर सकते हैं जैसे की spin करके , daily ludo king गेम को open करके।

Desibutlar.com ब्लॉग पर आपका बहुत बहुत स्वागत हैं मेरा नाम संजय कुमार है और मैं इस ब्लॉग का founder हु। मैं एक कंप्यूटर science इंजीनियर हु। और मुझे internet से बहुत रूचि है। मैं पिछले कई साल से इस फील्ड में काम कर रहा हु। धन्यवाद !!!!