दोस्तों आज के टाइम में लोग इतने digital होते जा रहे हैं कि हर कोई काम डिजिटल ही करना चाहते हैं चाहे वह पैसा भेजना हो या फोन रिचार्ज करना हो या कुछ और online बुकिंग या शॉपिंग करना हो ।
ऐसे में हम सबको किसी ना किसी एक apps या वेबसाईट की जरुरत होती है कुछ भी काम करने के लिए । mobile ko tv se connect karne wala app अगर आप जानना चाहते है की mobile se tv kaise chalaye तो यह आर्टिकल आप के लिए ।
आज के टाइम में हम अपने टीवी को अपने फोन की सहायता से बड़े ही आसानी से उसे कंट्रोल कर सकते हैं । इसके साथ साथ आप अपने टीवी को कनेक्ट करा कर बड़े आसानी से आप टीवी पर you tube , game , movies कुछ भी देख सकते हैं।
मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें उसके लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा क्योंकि आज मैं आपको मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप के बारे में बताऊंगा जिसकी सहायता से आप बड़े आसानी से अपने टीवी को कनेक्ट करा कर आप कुछ भी देख सकते है।
मैं इस ब्लॉग पर नई नई जानकारी लोगों के लिए शेयर करता रहता हूं ताकि आपको नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में पता चलता है अगर आप हमारे नए नए पोस्ट की जानकारी पाना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें – ludo khelo पैसा जीतो
तो आप मेरे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं नीचे आपको रेड कलर का बैल आइकन दिख रहा होगा बस आपको उसे tip करके allow कर देना है इससे आपको हमारे वेबसाइट की नई नई जानकारी आपको मिलती रहेगी चलिए शुरू करते हैं।
Mobile ko TV se connect karne wala app
Table of Contents
Normal tv ko mobile se kaise connect kare अगर आप ये जानना चाहते हैं तो बताना चाहूंगा इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और एक LED TV होना चाहिए । मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए क्या-क्या स्टेप होगा चलिए उसे हम विस्तार से जानते हैं एक-एक करके।
1 . Led TV ko mobile se kaise connect kare तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर Screen Mirroring with TV नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा यह काफी पॉपुलर ऐप है मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए।
2 . उसके बाद आपको APPS को open करने के बाद एक Start का ऑप्शन आएगा आप को स्टार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको एलाऊ का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना होगा।
3 . थर्ड स्टेट में आपको Screen Mirroring का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा उसे जैसे ही आप क्लिक होगा।
4 . इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखेगा Start Mirroring का और Media players का तो आपको Start Mirroring पर क्लिक करना होगा ।
5 . इसके बाद अपको tv on करना हैं और अपने रिमोट से कुछ सेटिंग करना होगा tv में वह सेटिंग कुछ इस प्रकार हैं ।
Menu – setting – media – any viewcast – 0k
इस सेटिंग को करने के बाद आपको कुछ सेकेंड तक वेट करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल में टीवी का मॉडल और इंफॉर्मेशन शो करने लगता है।
इसे भी पढ़ें – whatsapp tracker free app
जैसे ही आपका मोबाइल टीवी से कनेक्ट हो जाता है इसके बाद आप अपने टीवी में pubg गेम खेल सकते हैं free fire game को खेल सकते हैं इसके अलावा वीडियो देख सकते हैं यूट्यूब पर कोई भी मनपसंद फिल्म देख सकते हैं सब कुछ आपका एक बड़े स्क्रीन पर दिखेगा जोकि काफ़ी अच्छा लगता हैं
Usb cable se mobile ko TV se kasie connect kare
apps के अलावा भी आप USB CABLE के साथ भी मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करा कर चला सकते हैं।
1 . सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर Developer option को ऑन करना होगा।
2 . अगर आपके फोन में Developer option नहीं सो कर रहा है तो आपको सेटिंग में जाकर about phone के ऑप्शन को open करना होगा उसके बाद अपको software information में जाना हैं
3 . इसके बाद आपको एक build number का आप्शन आएगा आपको उसको 7 बार क्लिक करना होगा सात बार क्लिक करने के बाद आपका ऑटोमेटिक Developer option इनेबल हो जाएगा।
4 . इसके बाद अपको developer ऑप्शन को ओपन करना होगा ओपन करने के बाद आपको USB debugging के ऑप्शन को on कर देना हैं।
5 . इसके बाद आपको Revoke USB debugging authorisation का ऑप्शन मिलेगा इसको भी आपको on कर देना है।
इसे करने के बाद आपका सेटिंग का काम कंप्लीट हो जाता है बस इसके बाद आपको यूएसबी केबल को अपने मोबाइल से टीवी के यूएसबी से कनेक्ट कर देना हैं आप देखेंगे कि आपका मोबाइल टीवी से तुरंत कनेक्ट हो जाता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों अब आपकी बारी आज के सेट करें हमने जाना mobile ko tv se connect karne wala app मोबाइल से टीवी को कैसे कनेक्ट करें । अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज आप हमें कमेंट जरूर करें मिलते हैं एक नए आर्टिकल के साथ धन्यवाद….
PEOPLE ALSO ASK FAQ
Que – मोबाइल को टीवी से कनेक्ट
Ans – mobile ko tv se connect karne wala app सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर Screen Mirroring with TV नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको STRAT के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद Screen Mirroring को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद Start Mirroring को सेलेक्ट करना होगा।
Desibutlar.com ब्लॉग पर आपका बहुत बहुत स्वागत हैं मेरा नाम संजय कुमार है और मैं इस ब्लॉग का founder हु। मैं एक कंप्यूटर science इंजीनियर हु। और मुझे internet से बहुत रूचि है। मैं पिछले कई साल से इस फील्ड में काम कर रहा हु। धन्यवाद !!!!