NCB full form in Hindi 2022 । full form of NCB

NCB full form in Hindi के बारे मे शायद कुछ ही लोग को  इसके बारे में पता होगा आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं NCB के बारे में NCB क्या होता है NCB के कार्य क्या होते हैं इन सभी चीजों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे.

NCB full form in Hindi । full form of NCB


NCB का फुल फॉर्म होता हैं  Narcotics Control Bureau जिसे हम हिंदी में (स्वापक नियंत्रण ब्यूरो) या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कहते हैं.

N – Narcotics ( स्वापक )

C – Control ( नियंत्रण )

B –  Bureau ( ब्यूरो )

इसे भी पढ़े – CCTV full form in Hindi

इसे भी पढ़े – ICMR full form in hindi

What is NCB ? NCB क्या होता हैं?


( NCB ) Narcotics Control Bureau भारत के अंदर ड्रग्स बनाना ड्रग्स बेचना या ड्रग्स का व्यापार करना इस टाइप का जितने भी मादक पदार्थ है ये सब भारत मे illegal है. NCB  भारत की एक ख़ुफ़िया एजेंसी है जो मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए बनाया गया हैं.

ncb full form in hindi
NCB full form in Hindi

हमारे देश में ड्रग्स से रिलेटेड जितने भी केस आते हैं उसे जांच के लिए NCB को  सौंप दिया जाता है. यह भारत के नोडल ड्रग्स कानून परिवर्तन और खुफिया एजेंसी हैं जिसका सीधा संबंद्ध गृह मंत्रालय से होता हैं NCB गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करती हैं.NCB full form in Hindi यह तो आपको पता चल ही गया होगा।

NCB का गठन कब हुआ था?


मादक पदार्थों को रोकने के लिए NCB का गठन 17 मार्च 1986 में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 की धारा 4 3 के अंतर्गत बनाया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य है भारत में मादक पदार्थों के तस्करी को रोकना.  NCB का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. NCB के डायरेक्टर जनरल IPS या IRS के ही अधिकारी होते हैं.NCB full form in Hindi .

NCB का कार्य क्या होता हैं?


  • मादक पदार्थों की अवैध तस्करी से रोकना तथा उस पर कंट्रोल करना .
  • ड्रग्स के कानून को पालन करना और उसे बनाये रखना.
  • मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित खुफिया जानकारी को इकट्ठा करना और उसके अंतर्गत काम करना.
  • राष्ट्रीय औषधि परिवर्तन साख्यिकी को तैयार करने का कार्य करना .

इसे भी पढ़े – ludo खेलो पैसा जीतो ऑनलाइन

इसे भी पढ़े –ADM Full form IN Hindi

इसके अलावा और बहुत सारे NCB के कार्य होते हैं अभी हाल में आपने newspaper में TV देखा होगा सुशांत सिंह के केस में NCB और CBI एक साथ cooperate करके एक साथ जांच कर रही है जिससे बहुत सारी अभिनेताओं का नाम सामने आया हैं .इस टाइप के जितने भी केस आते हैं वह NCB को ही सौंप दिया जाता हैं.NCB full form in Hindi में

NCB का मोटो क्या होता हैं?


Intelligence

Inforcement

Coordination

Recruitment Process of NCB


NCB को join करने के लिए गृहमंत्री के द्वारा direct  vacancy निकाली जाती  हैं इसके अलावा जो NCB में officer होते हैं उन्हें ( IPS ) Indian police service ( IRS ) Indian revenue service जो अधिकारी होते हैं उनमे से direct मेंबर को शामिल किया जाता हैं .

NCB के जोन किस किस राज्य में स्थित हैं?


NCB के जोन कुछ इस प्रकार राज्य में स्थित हैं-

मुम्बई, कोलकाता, इंदौर, दिल्ली ,चेन्नई, लखनऊ, जोधपुर, जम्मू, अहमदाबाद, बेंगुलुरू, गुवाहाटी और पटना में.

NCB किन किन विभागों को सहयोग (cooperate) करती हैं?


NCB Custam और Central Excise / CBI, GST, CEIB ( Central Economic Intelligence Bureau) इसके अलावा भारत के अन्य ख़ुफ़िया एजेंसी राष्ट्रीय और राज्यो दोनो स्तरों के साथ मिलकर  कार्य करती हैं.NCB full form in Hindi

Other full form ऑफ NCB


  • National Coal Board
  • National Commercial Bank
  • Naturals Child Birth
  • National Computer Board
  • Network Controller Board
  • New Call Blocking

अंतिम शब्द


इस आर्टिकल में हमने सीखा full formof NCB ,NCB full form in Hindi ,NCB क्या होता हैं? NCB के कार्य क्या क्या होते हैं ?और NCB के other word और कौन कौन से होता हैं इन सब को हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बिस्तार से जाना आशा करता हु अगर आपको यह अर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद….

People also ask FQA


What is full form of NCB ?

NCB का फुल फॉर्म होता है  Narcotics Control Bureau  जिसे हम हिंदी में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो बोलते हैं .

NCB की स्थापना कब हुई थीं?

मादक पदार्थों के तस्करी को रोकने के लिए NCB की स्थापना 17 मार्च 1986 में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत बनाया गया था.

NCB का काम क्या होता हैं?

मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना तथा उस पर कंट्रोल करना और इससे संबंधित जानकारी को इकट्ठा करना.

इसे भी पढ़े – HR full फॉर्म इन hindi 

इसे भी पढ़े –ADM Full form IN Hindi

इसे भी पढ़े – what is otp number-otp meaning in hindi

इसे भी पढ़े – Gamil full form in hindi

इसे भी पढ़े – ICMR full form in hindi

Spread the love
x