OPD full form in Hindi-(OPD क्या हैं ?)

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं OPD full form in Hindi,OPD full form,OPD kya hota hai ,what is full form of OPD ,full form of OPD in Hindi इन सभी को हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे .तो आगर आप भी OPD  के बारे में जानना चाहती हैं तो इसके लिए आपको आर्टिकल को पूरा ध्यान से लास्ट तक पढ़ना होगा.

OPD चिकित्सा के क्षेत्र में यह एक बहुत फेमस शब्द माना जाता है OPD हॉस्पिटल में एक विभाग होता है जब भी हम किसी हॉस्पिटल में जाते हैं तो सबसे पहले उस मरीज को ओपीडी विभाग में ले जाते हैं.

Opd full form in Hindi


OPD  full form in Hindi में होता हैं out patient department जिसे हम हिंदी मे ( बाह्य रोगी विभाग) बोलते है .OPD पेशेंस और अस्पताल में कर्मचारियों के बीच एक टाइप का संपर्क मतलब बात चित होता है और पेशेंस के प्रॉब्लम के हिसाब से OPD के कर्मचारी तय करता है कि उसे किस विभाग में ले जाना है.

opd full form in hindi
opd full form in Hindi

 

इसे भी पढ़े – HR full फॉर्म इन hindi 

इसे भी पढ़े – ICMR full form in hindi

OPD हॉस्पिटल के अक्सर ग्राउंड फ्लोर पर ही  बनाया जाता है इससे होता क्या है पेशेंट को बहुत ही जल्दी ट्रीटमेंट स्टार्ट हो जाता है और उसे ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होता हैं.

OPD क्या होता हैं ( what is OPD)


OPD  full form in Hindi आपने देखा होगा सभी बड़े अस्पताल में एक OPD डिपार्टमेंट होता है जो बाहरी मरीज जिनका उपचार अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही स्टार्ट कर दिए जाते हैं .

उसी को हमout patient बोलते हैं इसमें मरीज को एडमिट नहीं किया जाता है और मरीज के प्रॉब्लम के हिसाब से ट्रीटमेंट करना स्टार्ट कर देते हैं OPD में मरीज के diagnostic test ,X Rey और बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.

इसे भी पढ़े – Gamil full form in hindi

इसे भी पढ़े –ADM Full form IN Hindi

अगर आसान शब्दों में OPD  full form in Hindi का मतलब बताना चाहूंगा  ऐसे मरीज जोकि हॉस्पिटल में डायरेक्ट  चिकित्सा उपचार इलाज शुरू कर दिया जाता है और उनको हॉस्पिटल में admit करने की कोई जरूरत नहीं होती है.

OPD services क्या क्या होता हैं


1 .Consultation chambers

Consultation chambers OPD का एक आंतरिक भाग होता है जिससे हम मरीजों को सर्जिकल आहार से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाती है ताकि मरीज को सुविधा हो सके.

 2 .Diagnostics

डायग्नोस्टिक ओपीडी का एक ऐसा भाग होता है जहां पर विज्ञान रेडियोलोजी सोच में जीव विज्ञान आदि अन्य सेवाएं होती हैं जिसके जरिए हम बीमारी को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं और उसका निदान किया जाता हैं.

3 . Examination rooms

OPD का एग्जामिनेशन रूम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस विभाग में मरीजों को टेस्ट किया जाता है और उस बीमारी का जांच किया जाता है कि उसे क्या प्रॉब्लम है.

4 .Pharmacy

फार्मेसी ओपीडी का एक डिपार्टमेंट होता है जो रोगियों को बीमारी के हिसाब से दवाइयां दी जाती हैं.

Out-Patient Department
1 . Neurosurgery
2 . Neurology
3 . Uro-surgery
5 . Cardiology
6 . Cardio-Thoracic surgery

अंतिम शब्द


आज के इस आर्टिकल में हमने जाना OPD के बारे में OPD FULL FORM IN HINDI में,OPD FULL FORM क्या होता है इन सभी को हमने विस्तार से जाना. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करें मिलते एक नए आर्टिकल के साथ धन्यवाद .

इसे भी पढ़े – HR full फॉर्म इन hindi 

इसे भी पढ़े –ADM Full form IN Hindi

इसे भी पढ़े – what is otp number-otp meaning in hindi

इसे भी पढ़े – Gamil full form in hindi

इसे भी पढ़े – ICMR full form in hindi

इसे भी पढ़े –CCTV full form in Hindi

Spread the love
x