राहत इंदौरी साहब जी को कौन नहीं जानता राहत इंदौरी जी दुनियां के एक महान और बहुत ही अच्छे उर्दू और हिंदी कविता के लेखक माने जाते हैं। अगर आपको कविता या शायरी पढ़ने में रुचि है तो आपको राहत इंदौरी साहब जी की जरूर शायरी पढ़नी चाहिए।
इसलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल में rahat indori shayari लेकर आया हु जिसे पढ़कर आपको काफ़ी अच्छा लगेगा।
राहत इंदौरी जीवन परिचय । rahat Indori education
राहत इंदौरी का पूरा नाम राहत कुरैशी था। राहत इंदौरी का जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर ( मध्यप्रदेश ) में हुआ था। इनके पिता जी का नाम अब्दुल्लाह कुरेशी था और इनकी माता का नाम मकबूल उल निशा बेगम था।
राहत इंदौरी जी का Eduation Barkatullah University institute of technology में सन 1975 में हुआ था । इसके अलावा उन्होंने अपनी PhD Isamia Karimia College Madhya Pradesh Bhoj University से किए थे।

राहत इंदौरी जी अपने लाइफ में बहुत सारे नाम और पैसे कमाए 11 अगस्त 2020 को इनका देहांत हो हुआ। आज भी लोग राहत इंदौरी जी के लिखे हुए शायरी और कविताओं को खूब पढ़ना पसंद करते हैं। राहत इंदौरी जी सच में एक महान कवि थे।
rahat Indori wife name
Rahat Indori wife का नाम Seema Rawat था। इसके पहले भी इनकी एक शादी हुई थी Anjum Rahber के साथ बट 1993 में उनकी मौत हो गई जिसके बाद उनको दुराबा शादी करना पड़ा।
rahat Indori sahab के चार बच्चे भी है जिनका नाम समीर इंदौरी , सतलाज इंदौरी , शिवली इंदौरी फैसल इंदौरी हैं।
इसे भी पढ़े – ludo khelo paisa jeeto
इसे भी पढ़ें – dumb charades new movies
rahat indori shayari in hindi
लोग हर मोड़ पर रुक रुक के संभलते क्यों हैं
अगर इतना डरते हैं तो घर से निकलते क्यों हैं ।
ए जिंदगी जो मुझे कर्जदार करती रही
कहीं अकेले में मिल जाए तो हिसाब करू ।
मै अपनी लाश लिए फिर यहां हूं कंधे पर
यहां जमीन की कीमत बहुत ज्यादा है साहब ।
चांद ज्यादा रोशन है तो रहने दो
जुगनू भैया जी मत भरी किया करो ।
ठोक डालूंगा मैं किसी रोज दिल की दुनिया
यह तेरा खत तो नहीं है की मै जला भी ना सकू ।
शहर में चर्चा है आखिर ऐसी लड़की कौन है
जिसने अच्छे खासे एक शायर को पागल कर दिया ।
कहीं अकेले में मिलकर झंझोट दूंगा उसे
जहां जहां उसे वो टूटा है जोड़ दूंगा उसे
मुझे वह छोड़ गया यह कमाल है उसका
इरादा मैंने भी किया था छोड़ दूंगा उसे।
bewafa rahat indori shayari in hindi
नए किरदार रोज़ आते जा रहे हैं
मगर नाटक वही पुराना चल रहा है।
मैने अपनी खुश्क आंखों से लहू छलका दिया
एक समुंदर कह रहा था मुझको पानी चाहिए ।
बदन था जैसे कई मछलियां ही थिरकती हो
वो बहता दरिया था मैं भी नहा के लौट आया ।
हाथ खाली है तेरे शहर से जाते जाते
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते जाते
अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है
उम्र गुजरी है तेरे शहर में आते आते ।
जब से तूने हल्की हल्की बाते की है
यार तबीयत भारी भारी रहती हैं।
चलते फिरते हुए मोहब्बत दिखाएंगे तुम्हें
हमसे मिलना कभी पंजाब दिखाएंगे तुम्हें ।
rahat indori sad shayari
जाकर कह दे कोई शोलो से , चिंगारी से
फूल इस बार खेले हैं बड़ी तैयारी से ।
सफर में आखरी पत्थर के बाद आएगा
मजा तो यार दिसंबर के बाद आएगा ।
वो ढूंढते ढूंढते एक उम्र गुजारी जिसको
वो अगर सामने आ जाए तो पागल हो जाऊं ।
खबर मिली है कि सोना निकल रहा है वहां
मैं भी जमीन पर ठोकर लगा कर लौट आया ।
राज जो कुछ भी हो इशारों में बता देना
जब उससे मिला ना तो दवा भी दे देना ।
अफवाह थी कि मेरी तबीयत खराब है
लोगों ने पूछ पूछ कर बीमार कर दिया ।
उससे मिलने की तमन्ना भी बहुत है
लेकिन आने जाने का किराया भी बहुत है।
Rahat Indori motivational shayari in hindi
जो दुनिया को सुनाई दे उसे खामोशी कहते हैं
जो आंखों से दिखाई दे उसे तूफान कहते हैं।
हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं
मुहब्बत के इसी मिट्टी को हम हिंदुस्तान कहते हैं
तूफानों से आंख मिलाओ
सैलाब पर वार करो ।
बादशाहो से फेंके हुए सिक्के ना लिए
साहब हमने सौगात भी मांगी है तो खुद्दारी से ।
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा राहत इंदौरी के मशहूर शायरी के बारे में और उनके जीवन के बारे में। अगर आपको rahat Indori shayari पसंद आया हो तो इसे जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़ें – whatsapp tracker online free apps
इसे भी पढ़ें – 333 Angle meaning in Hindi
इसे भी पढ़ें – गांव में मशीनरी बिजनश कैसे करें
People Also Ask FAQ
Who is Rahat Indori wife name
Rahat Indori wife का नाम Seema Rawat था। इसके पहले भी इनकी एक शादी हुई थी Anjum Rahber के साथ बट 1993 में उनकी मौत हो गई ।

Desibutlar.com ब्लॉग पर आपका बहुत बहुत स्वागत हैं मेरा नाम संजय कुमार है और मैं इस ब्लॉग का founder हु। मैं एक कंप्यूटर science इंजीनियर हु। और मुझे internet से बहुत रूचि है। मैं पिछले कई साल से इस फील्ड में काम कर रहा हु। धन्यवाद !!!!