फ़ोन Storage settings kaise kare सरल उपाय 2022

दोस्तो अगर आप एक smart phone यूजर है और आपको phone storage का issue आ रहा हैं या आपके फोन में storage space running out का मैसेज दिख रहा हैं और आप storage settings kaise kare ये जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं

अगर आप ये सोच रहे है की फोन में स्टोरेज कैसे काम करे तो मैं आज आपको कुछ सरल आसान उपाय बताऊंगा इस पोस्ट में जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल स्टोरेज को बहुत आसानी से बढ़ा सकते हैं।

मैं जो आपको सेटिंग या स्टेप बताऊंगा बस आपको उसे फॉलो करना है अब वो स्टेप कौन कौन से है उसके लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा तभी आप phone ki storage kaise badhaye इसकी जानकारी पा सकते हैं

Phone का Storage settings kaise kare आसान तरीके


दोस्तो अपने कभी सोचा है की phone storage issu क्यों आता हैं । तो आपको बताना चाहूंगा इसके पीछे कई सारे reason होते हैं जिसके वजह से आपके phone में storage settings kaise kare इसके बारे में जानकारी करनी पड़ती हैं।

हर फोन में एक internal storage दिया जाता है चाहे वह 16 जीबी का हो या , 32, 64, या 128 gb storage मिलता हैं ।

storage settings kaise kare 1
storage settings kaise kare

मान लीजिए आपके फोन में 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है और अपने कई सारे application install करके रखे है और बहुत सारे फालतू के फाइल , इमेज , वीडियो इत्यादि रखे है तो ऐसे में आपके फोन में जो 16 जीबी का स्पेस रहता है वो फुल हो जाता है.

इसे भी पढ़े ludo khelo पैसा जीतो online

जिसकी वजह से आपको फोन का परफॉर्मेंस तो काम  हो जाता है और साथ साथ आपको मोबाइल का मेमोरी कैसे खाली करें इसकी भी जरूरत पड़ जाती हैं तो बात आती है फ़ोन का स्टोरेज काम कैसे करें आइए जानते है बिस्तर से एक एक करके।

मोबाइल का मेमोरी कैसे खाली करें । 1 स्टेप


phone ki memory kaise khali kare दोस्तो आपको बताना चाहूंगा किसी भी फोन में सबसे ज्यादा जो स्पेस लेता है वो होते है application हम करते क्या है बहुत सारे application को play store से downalod कर लेते है और उन ऐप्स को यूज ही नहीं करते हैं ।

ऐसे में होता क्या है की आपके फोन का स्पेस तो वो apps लेता ही है साथ में आपके फोन के स्पीड को भी कम कर देता पीछे से को हमें पता नहीं चलता हैं  ।

ऐसे में आपको करना क्या है की फालतू के apps को आपको unstall कर देना है। और जो आपके काम का apllication है उसे ही फोन में रखना हैं।

mobile me space kaise banaye और अगर आपके पास SD card हैं तो हो सके सभी apps को SD में रखें इसे आपके फोन में स्पेस तो बना रहेगा और साथ साथ आपके फ़ोन का स्पीड भी मेनटेन रहेगा।

फोन का स्टोरेज कैसे काम करे ? 2 स्टेप


अगर आप अपने Phone Storage settings kaise kare जानना चाहते है तो सेकंड जो मेथड है वह ये है की आपको अपने फोन के कैस मेमोरी को डिलीट करते रहे बीच बीच में ।

मैं आपको इसलिए बता रहा हूं क्योंकि बहुत सारे फाइल फोटो और फालतू की चीजें होती हूं जो मेमोरी में जाकर सेव हो जाते हैं जिसकी वजह से आपके फोन में स्टोरेज का issu दिखने लगता है

जिसकी वजह से आपके फोन का स्पीड भी कम हो जाता है मैं आपको कुछ इसके बताऊंगा जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से अपने कैस फाइल को डिलीट कर सकते हैं। आपको सबसे पहले सेटिंग ओपन करना है उसके बाद
Setting – storage USB – internal storage – cath data delete

इसके अलावा आजकल के new smartphone में कुछ आपको ऐप्स मिल जाते है जिससे आप आसानी से कैश फाइल को बहुत आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

फोन में स्पेस कैसे बनाएं 3 स्टेप


फोन में स्पेस कैसे बनाएं जो थर्ड स्टेप है वह यह है कि आपके फोन में जितने भी फोटो या वीडियो काम के हैं उन्हें फोन में ना रखें आप उसे गूगल ड्राइव या फोटो पर रख दे इससे होगा क्या आपके फोन में काफी ज्यादा स्पेस खाली हो जाएगा और आपका जो फोटो है वह भी सेव रहेगा।

गूगल ड्राइव या फोटो में रखने पर फायदा क्या होता है अगर आपका फोन खो भी जाता है या खराब हो जाता है तो आप अपनी जीमेल आईडी के थ्रू कभी भी उन फोटो को पा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके पास मेमोरी कार्ड है तो आप सारे फोटो वीडियो को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं इससे भी आपके फोन मे स्टोरेज की समस्या नहीं होगी।

इंटरनल स्टोरेज कैसे डिलीट करें । 4 स्टेप


Storage settings kaise kare दोस्तों कभी कभी हम अपने फोन में कोई बड़ी फाइल डाउनलोड कर लेते हैं और उसे बाद में हम भूल जाते हैं मतलब उसे डिलीट नहीं कर पाते हैं ऐसे में वह फाइल हमारे मोबाइल के स्पेस को लेकर बैठा रहता है

तो आपको करना क्या होगा बीच-बीच में इस टाइप के फाइल को डिलीट करते हैं रहना है ताकि आपके फोन में स्पेस बना रहा है।

अंतिम शब्द


mobile storage full ho jaye to kya kare दोस्तो इस आर्टिकल में हमने सीखा  Storage settings kaise kare आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करे अपने फ्रेंड्स के साथ।।

People Also ask Faq

मोबाइल में स्पेस कैसे बनाये?

मोबाइल का स्पेस का बढ़ने के लिए आपको कैश डाटा को delete करना होगा इसके साथ साथ फालतू के apps को डिलीट होगा। और हो सके तो सारे अप्प्स को SD में रखे

Spread the love
x