Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z – ( हिंदी में पूरी जानकारी 2022 )

दोस्तों आज हम बात करने वाले है ब्लॉग्गिंग के बारे में ब्लॉग्गिंग क्या है ? ब्लॉग्गिंग कैसे करते है ? और Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z . आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं.

वैसे तो इन्टरनेट पे बहुत सारे तरीके है पैसा कमाने के बट ब्लॉग्गिंग सबसे बेस्ट तरीका माना जाता है ऑनलाइन पैसा कामने का क्योकि इसमे आपके ऊपर depend करता है.

आप जीतना ज्यादा  मेहनत करोगे और चीजो को सीखोगे उतने ही जल्दी आप पैसा कमा सकते है .और हा इसमे आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z .

Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z 


अगर आप ये सोच रहे है Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z  तो इसके लिए आपको पूरा आर्टिकल ध्यान से पढना होगा . क्योकि ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान जरुर होना होगा तभी आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है.

मेरे कहने का मतलब ये है की अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपका इस फील्ड में इंटरेस्ट होना चाहिये. और हां सबसे बड़ी बात अगर आप ब्लॉग्गिंग फिल्ड में अगर  नये है तो आपको कुछ टाइम तक पेसेंस रखना होगा तभी आप ब्ल्लोगिंग कर सकते है .

अगर आप ये सोच रहे है आज अपने ब्ल्लोगिंग स्टार्ट किया और कल से आप पैसा कमाना स्टार्ट हो जाये. तो दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नही होता इसके लिए आपको कुछ टाइम स्पेंड करना होगा.

इसे भी पढ़े – online paise kaise kamaye in hindi

दोस्तों ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक लैपटॉप ( कंप्यूटर ) या मोबाइल और इन्टरनेट होना चाहिए. तभी आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है .ब्लॉग्गिंग करने लिए लिए कोई डिग्री या क्वालिफिकेशन का जरुरत नहीं होती है.बस आपके अन्दर के स्किल के ऊपर डिपेंड करता है .

ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने से पहले आपको कुछ बातो का पता होना चाहिए ताकि आपको ब्लॉग्गिंग करने में कोई प्रोबलम ना हो इसलिए मै आपको सरल भाषा में नीचे समझाने की कोशिश करुगा . इसलिए आप पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े .

( ब्लॉग क्या है ?)


Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z जानकारी में अकसर न्यू लोगो में ये कांफ्जुन बना रहता की ब्लॉग क्या है ? तो मै आपको आसान भाषा में बताना चाहुगा की ब्लॉग का मतलब होता है एक ऐसा ब्लॉग या (वेबसाइट ) जोकि हम अपना स्किल (ज्ञान) को लिखकर इन्टरनेट के द्वारा पूरी दुनिया में  शेयर करते है. चाहे आपका ज्ञान किसी भी फील्ड में क्यों न हों .इसी को हम ब्लॉग कहते हैं.

ब्लॉग्गिंग क्या हैं ?


दोस्तों अगर आप ब्लॉग क्या है समझ गए होंगे तो आप ब्लॉग्गिंग को समझने में आपको कोई प्रोब्लम नही होगा. ब्लोगिग्न का मतलब होता है  की जो आपका ब्लॉग है उस ब्लॉग को मेन्टेन करना और उस पर नियमित रूप से कम करना और अपने ज्ञान और अनुभव को शेयर करना ही ब्लॉग्गिंग होता है. Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z

ब्लॉगर क्या होता है ?


फ्रेंड ब्लॉगर उस व्यक्ति को कहते है जो ब्लॉग को मेन्टेन करता हो ,और ब्लॉग पर नया-नया पोस्ट शेयर करता है. और अपने ब्लॉग के लेकर सब समय एक्टिव हो. यु बोलू तो सरल भाषा में .मै एक ब्लॉगर हु और मै अपने ब्लॉग को सब समय देखता रहता हूँ और ब्लॉग के द्वारा लोगो तक न्यू न्यू जानकारी शेयर करता हूँ .

See also  blog se paisa kaise kamaye 2023 हिंदी में

ब्लॉग के लिए nich चुने ?


ब्लॉग के लिए nich चुनना बहुत ही जरुरी होता है एक ब्लॉगर के लिए .क्योकि nich के accoring ही आपको पोस्ट शेयर करना होता है . और इससे होता क्या है की आपकी वेबसाइट जल्दी से google में रैंक कर जाती हैं. वैसे तो nich को तीन भागो में बाटा गया है.

1. Multi nich –

Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z मल्टी nich ब्लॉग में आप एक ही वेबसाइट पर अलग अलग जानकारी शेयर कर सकते है .जैसे   की health , news और बहुत कुछ .इस टाइप के ब्लॉग को मल्टी nich ब्लॉग बोलते है .

2. Nich –

केवल nich वेबसाइट पर आप एक ही topic पर जानकारी शेयर कर सकते है. मान लीजिये आपका कोई news वेबसाइट है तो आप केवल news की ही जानकारी शेयर करेगे न की कोई और .

3. Micro nich-

 माइक्रो nich को आप छोटा भाई कह सकते है nich का .मान लीजिये मोबाइल पर आपका एक nich ब्लॉग है. और power bank , हैडफ़ोन पर आपका कोई न्यू ब्लॉग बनाते है तो वह आपका micro  nich ब्लॉग कहलाता है.अब तो आपको पता चल गया होगा की nich क्या होता है .

ब्लॉग्गिंग किस प्लेटफ़ोर्म पर करे ?


अगर आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर रहे है या ब्लॉग्गिंग सिखाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास दो आप्शन है .

1 – blogspot .com

दोस्तों blogspot गूगल का फ्री का एक product है जिससे आप ब्लॉग्गिंग फ्री में सिख सकते है क्योकि यह एकदम फ्री का होता हैं. सिखाने के लिए blogspot बेस्ट माना जाता है.

बट इसमे कुछ लिमिटेसन होता है जिसे आप खुद से change नही के सकते है .ऐसा नही है की आप blogspot पर पैसा नही कमा सकते है आप इसपे भी पैसा कमा सकते है .

2 – WordPress .com

Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z फ्रेंड्स अगर आपको ब्लॉग्गिंग की जानकरी हो चूका है और आपके पास कुछ पैसा है तो आप  wordpress में शिफ्ट होकर आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है .क्योकि इसमें कोई limitation नही होता है.

इसे भी पढ़े – google adsense approve kaise kare

और आप अपने हिसाब से ब्लॉग को customize कर सकते हैं .जबकि blogspot में बहुत सरे limition होता है जो आप change नहीं कर सकते हैं.इसीलिए wordpress बेस्ट माना जाता है ब्लॉग्गिंग के लिए .

ब्लॉग्गिंग किस topic पर करे ?


दोस्तों न्यू ब्लॉगर के दीमक में अक्सर ये problem होता है की ब्लॉग्गिंग किस topic पे करे ? ब्लॉग्गिंग के लिए इन्टरनेट पर बहुत सरे आप्शन है जैसे की sports , cooking , news , gaming , health और बहुत सरे topic है जिसपे आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है .

TOP लेवल domain & hosting ख़रीदे ?


दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करना चाहते है तो आप या तो blogspot पर स्टार्ट कर सकते है .बट अगर आप एक professional वेबसाइट बना कर कम करना चाहते है .

तो उसके लिए आपको टॉप लेवल domain & hosting लेना पड़ेगा जिससे आपको website एक professional लगता है और आपकी वेबसाइट google में जल्दी रैंक करती है .

टॉप level डोमेन जैसे . com .in .org .info . gov ये सब टॉप लेवल domain माना जाता हैं . अगर बात करे होस्टिंग की तो आप

See also  free professional website templates download । हिंदी में जानकारी 2023

Bluhost या  hostinger  से आप होस्टिंग खरीद सकते है.

इसे भी पढ़े – Ludo khelo paisa jeeto

Theme का चुनाव करे ?


दोस्तों bloging करने के लिए आपको एक सुन्दर neith & clean थीम का चयन करना बहुत जरुरी होता है . ताकि आपका वेबसाइट फ़ास्ट लोगिंग हो google में और यूजर को access करने में कोई प्रोलम न हो .

इसे भी पढ़े – free professional website templates download.

 

मेरे कहने का मतलब यह है की यूजर फ्रेंडली होने चाहिए इससे होता क्या है आपकी वेबसाइट जल्दी से google में रैंक कर जाती है .वैसे तो इन्टरनेट पर फ्री और पेड दोनों थीम मिल जाते है .जिससे आप यूज कर सकते है . 

BLOG पर important पेज add करे ?


ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए  आपको अपने ब्लॉग पर कुछ Important पेज add करना होता है .तभी आपको google adsense का अप्रूवल मिलेगा .जिसके बाद आप ब्लॉग से पैसा कमा सकते है.तो आइये जानते है वो पेज कौन कौन से हैं. Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z

1 .  About us –

 इसमें आपको अपने ब्लॉग के बारे में और अपने बारे बताना होता है की आपका ब्लॉग किस लिए बना है .

2 . contact us – 

इस पेज में आपको अपनी डिटेल्स देनी होगी ताकि लोग आपसे contact कर सकते है message के थ्रू .

3 . privacy pliocy –

इसमें आपको अपने ब्लॉग की privacy policy के बारे में बताना होता है .

4 . disclaimer – 

इसमे आपको अपनी disclaimer डिटेल्स देनी होती है .

अपने ब्लॉग पर SEO (search Engine optimization ) करे ?


आप जब भी google में कुछ सर्च करते है तो आपको सबसे ऊपर जो 3 , 4 वेबसाइट क्यों आती है जिससे होता क्या है उस वेबसाइट पर जादा से जादा लोग सर्च करते है.ऐसा क्यों होता है. ऐसा इसलिए होता है की वो अपने वेबसाइट का seo बहुत सही तरीके से किये होते है.

seo बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है google में रैंक करने के लिए seo एक बहुत बड़ा topic है जो मै आपको next आर्टिकल में बताने की कोसिस करुगा .

ब्लॉग के traffic को improve कैसे करे ?


दोस्तों अगर आप Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z जानना चाहते है तो उसके लिए आपके  ब्लॉग पर लोगो का आना बहुत जरुरी होता है. क्योकि अगर आपके ब्लॉग पर लोग नहीं आयेगे तो आपका इनकम ज्यादा  नही होगा .उसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर अच्छा अच्छा  लेख शेयर करना होता है .

और साथ में ही अपने ब्लॉग का seo भी करना होगा .इसके बाद आप देखेगे की आपके ब्लॉग धीरे धीरे google रैंक कर जाएगी और आपका traffic भी इनक्रीज हो जायेगा.

इसके बाद भी आप चाहे तो social मीडिया या पेद्द parmotion के द्वारा भी आप traffic को improve कर सकते है. इससे होगा क्या जीताना जादा लोग आपके वेबसाइट पर आयेगे उतना जादा आपका इनकम जादा होगा .

BLOG को monetize करे


Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z फ्रेंड अगर आपने  वेबसाइट में सबकुछ complete कर लिया है .तो आप अपने ब्लॉग को monetize कर सकते है. वैसे तो monetize करने के लिए बहुत सरे आप्शन है google पर बट adsense बेस्ट माना जाता है .

See also  Google Adsense approve Kaise Kare 2022 - 100 % working

अब आप सोच रहे होगे की adsense क्या है ? adsense google का एक product है .जोकि adversitement के लिए बना है .सभी बड़ी बड़ी कंपनी google को अपना ads देती है और google उन सभी ads को हम सभी के ब्लॉग पर दिखता है जिस्से हम सब ब्लॉग से पैसे कामते है.

Blog से पैसा कैसे कमाए ?


1 – Adsense से –

Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z  दोस्तों  आप अपने ब्लॉग को adsense से connect करके आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है . और adsense सबसे बेस्ट मेथड माना जाता है ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए. क्योकि ये आपको सबसे जादा  पैसा देता है another platform से और लोग इसपे ट्रस्ट भी करते है क्योकि यह google का product है .

Blogging से पैसे कैसे कमाए 2020 A TO Z
Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z

2 – Affiliate  marketing से –

दोस्तों अगर आपके पास कोई ब्लॉग है तो आप affiliate marketing से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है . affiliate का मतलब होता है की आप किसी के product का लिंक शेयर करते है .

अगर उस product को कोई buy करता है तो आपको उसमे से आपको कुछ commision मिलता है .वैसे तो आजाके  टाइम में लोग affiliate marketing से लाखो रुपये कमा रहे है .

3 – Sponsor करके –

Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z फ्रेंड अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक है मेरे कहने का मतलब लाखो का traffic है तो आप किसी भी product को sponsor करके भी पैसा कमा सकते है .

और लोग अपने product को sponsor करने के लिए आपको  अच्छा खासा पैसा देते है .इसलिए ब्लॉग से  बहुत सारे आप्शन है पैसा कमाने के लिए .

BLOG से पैसे कैसे मिलता है ?


Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 A TO Z जानकारी में की ब्लॉग से पैसा कैसे मिलता है.आपके दीमक में ये सवाल जरुर चल रहा होगा , तो दोस्तों ब्लॉग से पैसा लेने के लिए आपको अपने ब्लॉग को google adsense से add करना होता है. और उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को adsense अकाउंट से add करना होता है .

उसके बाद जैसे ही आपके google adsense अकाउंट में $100 हो जाता है .उसके बाद आप जब चाहे तब अपने amount को अपने बैंक account में transfer कर सकते है .अब आपको पता चल गया होगा की ब्लॉग से पैसे कैसे मिलता है .

दोस्तों आशा करता हु  की इस पोस्ट को पढ़कर अब आपके दीमक में कोई भी daout नही होगा bloging से सम्बंधित .क्योकि मैंने इस पोस्ट में आपको ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए 2021 A TO Z में समझाने का प्रयास किया हु .आशा करता हु की  यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्फुल होगा अगर आप ब्लॉग्गिंग  सुरु करना चाहते है तो .

 अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्फुल है तो आप अपने फ्रेंड के साथ शेयर जरुर करे और हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर शेयर  करे . और हाँ अगर आपके मन में कोई question है तो आप हमसे पूछ सकते है . हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी . धन्यबाद